अयोध्या। आईटीआई विद्यार्थी संगठन के तत्वधान में धरने का आयोजन सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में किया गया। धरने में विद्यार्थी संगठन ने 4102 पोस्ट टेक्निशियन लाइन वैकेंसी ओपन करने, यूपीपीसीएल में टेक्निशियन लाइन की वैकेंसी बहाल करने की मांग की गयी। धरने के बाद संगठन ने एक ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार के को दिया। इस मौके पर अजय विश्वकर्मा, अतुल वर्मा ,विकास यादव ,विकास पासवान, सौरभ सिंह ,शशांक श्रीवास्तव, विजय उपाध्याय ,विजय साहू, आकाश यादव, पंकज यादव विपिन कुमार, महेश कुमार ,नवनीत , शुभम पासवान, व अन्य जिलों से आए हुए सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
12
previous post