अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 2 चिकित्सकों पर हुए प्राणघातक हमले को जिलाधिकारी से मिलकर भारत के चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। एसोसिएशन अध्यक्ष डा. एसपी बंसल व सचिव डा. शशांक सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया कि पचिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई थी। जिसको लेकर करीब 250 अवांछित तत्वों की भीड़ द्वारा मेडिकल कालेज के दो चिकित्सकों के ऊपर हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसके विरोध में शुक्रवार के जनपद के सभी चिकित्सकों ने अपनी बाह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया और जिला अधिकारी से मिलकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। वहीं इसी घटना को लेकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी बाह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। ज्ञापन देने वालो में एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डा. एसपी बंसल, सचिव डा. शशांक सक्सेना, डा. हरिओम यादव, डा. एसएम द्विवेदी, डा. रामकिशोर, डा. नानक सरन, डा. आरबी वर्मा, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. एके गुप्ता, डा. विपिन वर्मा, डा. राजेश सिंह, डा. संजय कुमार पांडेय, डा. एफबी सिंह, डा. हरिओम यादव, डा. अफरोज सहित तमाम डॉक्टर मौजूद रहे।
आईएमए पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
11
previous post