अवैध शराब बनाने वाले अन्तरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

10 गिरफ्तार, शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में शराब बरामद

लखनऊ एसटीएफ, अयोध्या पुलिस व आबकारी टीम ने की कार्रवाई

अयोध्या। जनपद में नकली शराब बनाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जो विभिन्न जनपदों के हैं। अयोध्या जनपद में बड़े पैमाने पर अपमिश्रित शराब बनाने व बेंचने का सुराग लखनऊ एसटीएफ को लगा था। मंगलवार आधीरात नशे के सौदागरों की पूरी जानकारी मुखबिर ने उपलब्ध करा दी। जिसके बाद लखनऊ एसटीएफ, थाना पूराकलंदर अयोध्या व आबकारी टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई। जिसके बाद रायबरेली रोड स्थित सरियांवा चौराहे से 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को अन्य थानों पर सूचना भेजकर गिरफ्तार किए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी मांगी गई तथा कार्रवाई करने की बात कही गई। पुलिस व एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की। जिसके बाद सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियुक्तों के कब्जे से 240 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब, 400 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 6 ड्रम स्प्रिट अवैध, 4 खाली ड्रम, 16 बोतल कैरमल कलर, 13 शीशी फैब स्काप व्हिस्की, 4 बोतल फ्लेवर एजेण्ट, दो डिबिया फूड कलर, 20000 पेड शीशी, 20000 ढक्कन विभिन्न ब्राण्ड, 20000 पैकिंग गत्ता , 3000 विभिन्न ब्राण्ड के रैपर, दो अदद एल्कोहल मीटर, 10 मोबाइल फोन, 4500 रुपये नकद, तीन अदद आधार कार्ड , एक वाहन पिकअप, एक वाहन डीसीएम बरामद किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों में शिवाकान्त तिवारी निवासी पूरे रुद्र मिश्र भीखरा थाना हैदरगढ़, बाराबंकी, अमन तिवारी निवासी दूल्हापुर कुटी थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी, विवेक भारती निवासी रनापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, विशाल कुमार निवासी मुड़ेरा बाजार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर। रामशंकर निवासी रमाखेड़ा थाना बछरावा जनपद रायबरेली। रामसुमिरन उर्फ नान्ह निवासी रमाखेड़ा थाना बछरावा जनपद रायबरेली। मदन निवासी तिलेण्डा थाना बछरावा जनपद रायबरेली। सुखराम निवासी छतौनी थाना नगराम जनपद लखनऊ। रमेश कुमार निवासी ठकुराइन खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली। रामसुमिरन निवासी भवानी खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली के है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसटीएफ लखनऊ, थाना पूराकलंदर अयोध्या व आबकारी विभाग के 30 लोगों की संयुक्त टीम ने नकली शराब के धंधेबाजों को पकड़ने में शामिल रही है। जिसमें संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष पूराकलन्दर मय टीम, उपनिरीक्षक सत्येन्द विक्रम सिंह एसटीएफ लखनऊ मय टीम व आबकारी निरीक्षण जय प्रकाश सिंह मय टीम शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya