अवध विवि से सम्बद्ध मेडिकल कालेजों की सम्पन्न हुईं परीक्षाएं

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष प्रोफेशनल, एम0डी0, एम0एस0, एम0डी0एस0 की परीक्षायें 20 जुलाई, को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मेडिकल कालेजों की शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने दो परीक्षा केन्द्र बनाये। जिसमें महामाया मेडिकल कालेज, अम्बेडकरनगर एवं लखनऊ के सभी मेडिकल कालेजों के केन्द्र को बदलकर लोकसेवा आयोग कैम्प आॅफिस अलीगंज, लखनऊ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। दोनों ही परीक्षा केन्द्रों पर आडियों रिकार्डिग सुविधा से युक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में परीक्षायें हुई। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 12 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाली मेडिकल परीक्षा में लखनऊ परीक्षा केन्द्र पर विश्वविद्यालय के प्रो0 जसवंत सिंह को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। केन्द्रो पर पर्यवेक्षक एवं सचल दल के द्वारा सघन निगरानी में परीक्षायें हुई है। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्था सही पाई गई। आगे भी मेडिकल कालेजों की परीक्षायें इसी तरह होती रहेगी।

इसे भी पढ़े  पर्यटन के क्षेत्र में हैं असीम संभावनाएं : विवेक पाण्डेय
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya