अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, लखनऊ सेन्टर के असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह एवं विश्वविद्यालय के इग्नू सेंटर के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, आईआईटी संस्थान के निदेशक प्रो0 आर पी मिश्रा तथा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 श्रीश अस्थाना ने परिसर में वृहद पौधरोपण किया। इस पौधरोपण के माध्यम से जनसमूह को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जिससे हमारा प्रदूषण संतुलित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ0 आशुतोष कुमार पांडे, कविता श्रीवास्तव, इंजीनियर रमेश मिश्रा, इंजीनियर आशुतोष मिश्रा, अंशुमान सिंह, दिनेश कुमार ,आशाराम ,धर्मेंद्र कुमार ,राजकुमार, संतराम सहित अन्य उपस्थित रहे।
अवध विवि परिसर में किया पौधरोपण
50
previous post