अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में आज 04 जुलाई, 2019 को प्रवेश के लिए कुल 71 छात्र-छात्राओं ने आॅनलाइन काउंसलिंग कराई। प्रवेश परीक्षा-2019 के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में 15, पी0जी0 डिप्लोमा इन फैशन डिजाईन में 06, एमएससी मैथ में 01, बीएससी ( भौतिकी, मैथ एवं इलेक्ट्रानिक्स) में 01, एम0ए इतिहास में 01, एम0ए0 योगा में 05, एमए0 समाजकार्य में 02, एम0फिल0 समाजकार्य में 05, पी0जी0डिप्लोमा इन योगा में 35 छात्रों ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई है। आज के काउंसलिंग में डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 अनुराग सोनी, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 आलोक त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक कुमार, प्रोग्रामर रवि मालवीय आदि उपस्थित रहे।
अवध विवि परिसर के पाठ्यक्रमों में 71 विद्यार्थियों ने कराई काउंसलिंग
30