Breaking News

अवध विवि के शैक्षणिक व प्रशासनिक भवनों को किया गया विभूतियों के नाम

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसका परिणाम परिसर में हो रहे बदलाव से प्रतीत हो रहा है। कुलपति की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व नवीन परिसर के विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक भवनों के नाम भारत की महान विभुतियों के नाम पर किये गये है। जिससे यहां अध्यनरत छात्र-छात्राएं इन महान पुरूषों से प्रेरणा ले सके।
विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित ईडीपी भवन का नाम महान क्रांतिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय भवन, परीक्षा भवन का नाम अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी भवन, उपखंड का नाम महान आदर्शवादी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भवन, एमेनिटी सेंटर का नाम संघर्षशील एथलीट अरुणिमा सिन्हा भवन, कम्युनिटी सेंटर का नाम महान क्रांतिकारी व पत्रकार लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक भवन, प्रवेश भवन का नाम श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र दास परमहंस भवन, भौतिकी विभाग का नाम महान वैज्ञानिक सीवी रमन भवन, बायोटेक्नोलॉजी का नाम भारत के प्रसिद्ध फाॅदर आॅफ डी0एन0ए0 फिंगर प्रिंट के नाम पर डॉ0 लालजी सिंह भवन, शैक्षिक भाग-1 नाम प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ0 हरगोविंद खुराना भवन, शैक्षणिक भाग 2 का नाम सूक्ष्म वैज्ञानिक आनंद मोहन चक्रवर्ती भवन, पर्यावरण विभाग के भवन का नाम प्रसिद्ध गांधीवादी व पर्यावरणविद् अनुपम मिश्र भवन, इतिहास व गणित विभाग के भवन का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन, पर्यटन विभाग के भवन का नाम प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित राहुल सांकृत्यायन भवन, दीक्षा भवन का नाम महान शिक्षाविद् व उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण भवन, केंद्रीय पुस्तकालय भवन का नाम महान शिक्षाविद महामना मदन मोहन मालवीय भवन, मूल्यांकन का नाम प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीराम सिंह शलभ मूल्यांकन भवन कर दिया गया है। इसी प्रकार आईआईटी परिसर का नाम पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम परिसर, एमबीए विभाग भवन का नाम क्रांतिकारी गोपाल कृष्ण गोखले भवन, पुराने अतिथि गृह का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई आतिथ्य भवन, नये अतिथि क्रांतिवीर गेंदालाल दीक्षित सत्कार भवन किया गया है। विश्वविद्यालय के भवनों के नामकरण किए जाने पर विश्वविद्यालयों के प्रतिकुलपति प्रो0 एस0एन0शुक्ला, कुलसचिव रामचंद्र अवस्थी, मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 फारुख जमाल, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 विनोद चैधरी, डॉ0 नरेश चैधरी, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश कुशवाहा, डाॅ0 राज नारायण पांडेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा सहित कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े  प्रविंद जगन्नाथ को मॉरीशस का पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए अनुष्ठान

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप

-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.