पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गयी थी अभद्र टिप्पणी, आक्रोशित लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रूदौली-अयोध्या। पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में शोशल मीडिया पर अभद्र टिपप्णी करने वाले युवक की अभी तक गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध रूदौली के लोगो ने मंगलवार को ईदगाह में एकत्र होकर बैठक की ।इस दौरान लोगो ने तहसील दार रूदौली को ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग के साथ सड़क पर उतरने की प्रशासन को चेतावनी भी दी ।बैठक को सम्बोधित करते हुए सैय्यद फारूक अहंमद ने कहा कि भारत एक सेकुलर देश है। यहां कई धर्म के लोग रहते हैं। इस तरह कोई अशोभनीय टिपणी देश में अमन चैन और आपसी भाई चारे के लिए घातक है। देश और समाज के ऐसे लोगों को कानून सख्त सजा दे। देश में ऐसा कानून हो जिसमे किसी के धर्म पर ना कोई टिपण्णी करे ना ही किसी धर्म गुरु के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करे ।उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से रूदौली का माहौल खराब करने की कोशिश होती रही है ।अभी कुछ दिन पहले रूदौली के ही एक आसिम मुन्ना व 2 अन्य लोगो द्वारा हमारी आस्था को चोट पहुचाई गई और अब ये ठाकुर अतुल सिंह ने इस तरह की गुस्ताखी की है जो हम लोगो को कतई बर्दाश्त नही है ।सैय्यद फारूक ने बताया कि अभी पिछले दिनों ही हम लोग रूदौली तहसील जा कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दे चुके है पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसके सबब ऐसी मानसिकता के लोगो के हौसले काफी बुलंद हो रहे है। सैय्यद फारूक ने कहा की हम लोग रूदौली के अमन चैन को कायम रखना चाहते है और प्रशासन से ये सख्त अल्फाजो में गुजारिश करते है अगर एक हफ्ते के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी की जाती है तो मजबूरी में हमे सड़क पर उतरना होगा। इस मौके पर सैय्यद फारूक ,महमूद समेत काफी तादाद में लोग उपस्थित रहे।