हैदरगंज एसओ के निलंबन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी 21 वर्षीय आशीष वर्मा को 30 घण्टे बाद भी पुलिस बरामद नही कर सकी है। जिसके विरोध में पीड़ित परिवार के साथ गांव वालों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । सेना में जाने के लिए आशीष रोज सुबह दौड़ लगाता था शुक्रवार भोर भी दौड़ लगाने निकला था कि बाइक सवार लोगों ने असलहे के बल पर अगवा कर लिया। जानकारी होने पर परिजन ने गांव के 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को आशीष कुमार वर्मा के अपहरण के दूसरे दिन तक हैदरगंज पुलिस पता लगाने में विफल रही है। पुलिस की असफलता पर 30 घण्टे बाद गुस्साए गांव वाले पीड़ित परिजनों के साथ तारुन-हैदरगंज मार्ग के पांडे के पुरवा के पास सड़क जाम कर दिया। लोग सड़क पर ही बैठ गए और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए हैदरगंज एसओ को निलंबित करने की मांग करने लगे। धरना प्रर्दशन का नेतृत्व उपेंद्र दुबे ,अरुण पांडे, किसान यूनियन के रामकेवल वर्मा, किसान सभा के रामपाल वर्मा, इंद्रदेव पांडे, प्रभु नाथ पांडे, भाजपा नेता मुन्नीलाल वर्मा , बंसराज पाल, मखदूम वर्मा वर्मा, रामपाल बर्मा, दिनेश कुमार वर्मा ने किया। धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक खब्बू तिवारी ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया।