मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस मे आयीं 187 शिकायतें
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी अयोध्या ने जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुल 187 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 8 शिकायत का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। तहसीलदार मिल्कीपुर परमेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री देव नारायण तिवारी, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कुमार अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।