अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में आॅनलाइन काउंसलिंग के अंतिम दिन मास्टर आॅफ पब्लिक हेल्थ में 75 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिए आॅनलाइन काउंसलिंग कराई। प्रवेश परीक्षा-2019 के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि परिसर में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए 27 जून, से 05 जुलाई तक काउन्सलिंग की गई। इस काउन्सलिंग में प्रवेश के लिए वंचित रह गये छात्र विभाग से सम्पर्क कर औपचारिकताओं को पूर्ण कर प्रवेश ले सकते है। इसके अतिरिक्त विभिन्न पाठयक्रमों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर वांछित सूचनाओं को पूर्ण कर सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। काउंसलिंग में डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अनिल कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक कुमार, प्रोग्रामर रवि मालवीय, वासु आदि उपस्थित रहे।
अन्तिम दिन 75 छात्र-छात्राओं ने कराई आनलाइन काउंसलिंग
37
previous post