रौनाही तटबंध पर लेटकर रखवाली कर छुट्टा जानवरों से धान की बेरन की रखवाली कर रहे थे किसान
रूदौली। छुट्टा जानवरो से धान की बेरन बचाने के लिए फसल की रखवाली कर रहे 4 किसानों को अनियत्रित बाइक ने रौंद दिया । जिसमे से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए।घटना कोतवाली रूदौली के घाघरा नदी के समीप बसे मुजेहना गांव की है ।जहां बीती रात रौनाही तटबंध पर पस्ता माफी गांव के निवासी जियालाल कनौजिया,वंतीलाल ,प्रमोद कुमार ,तारा चन्द्र छुट्टा जानवरो से धान की बेरन की रौनाही तटबंध पर लेटकर रखवाली कर रहे थे ।तभी नैपुरा गांव से कोटरा की ओर जा रही अनियन्त्रित बाइक चारो लोगो को रौंदते हुए निकल गई ।आनन फानन ने ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम प्रधान राकेस वर्मा अपने निजी वाहन से सीएचसी रूदौली पहुचाया जहां जिया लाल पुत्र राम तीर्थ लगभग 33 वर्ष को डाक्टरो ने मृत्यु घोषित कर दिया।जबकि तीनो घायलो का एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।शुजागंज चैकी इंचार्ज प्रभाकर यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया है ।बाइक को कब्जे में लिया गया है।