मिल्कीपुर। अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा के रवैया से आक्रोशित होकर एक पखवारे से न्यायिक कार्य से विरत है। गौरतलब हो कि उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ता गंगा प्रसाद द्विवेदी के मुवक्किल को बिना कारण के दो थप्पड़ मार दिया था जिससे आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की थी मांग पूरी ना होते देख अधिवक्ताओं ने उसी दिन एसडीएम के स्थानांतरण के लिए अयोध्या रायबरेली राज्य मार्ग को भी जाम कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद एडीएम प्रशासनिक अयोध्या मौके पर पहुंच कर अधिवक्ताओं से काफी मानमनौव्वल की तब जाकर अधिवक्ता वार्ता करने को तैयार हुए जिसके बाद तहसील परिसर में एक लंबी वार्ता अधिवक्ता संघ से की गई थी अधिवक्ताओं की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन उच्चधिकारियों ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। अधिवक्ता विगत दिनों आंदोलित होकर तहसील परिसर में सांकेतिक धरने के साथ नारेबाजी की थी फिर भी शासन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया शनिवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए हाथ में काली पट्टी बांधकर शासन प्रशासन को अपनी मांगों को मनवाने के लिए आगाह किया। अधिवक्ता संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पवन शुक्ला ने बताया कि मांगे ना माने जाने पर मंगलवार को जबरदस्त धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में किया जाएगा ।
Check Also
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
-अंजरौली गांव में आयोजित हुई है सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित …