गैस सिलेंडर फटने से लगी थी आग
रूदौली। बीती 30 मई को तहसील क्षेत्र के लोहटी सरैया के नए का पुरवा गांव में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई थी ।हादसे में ग्रहस्थी सहित पांच लोग गम्भीर रूप से झुलस गए । जिनको क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।गुरुवार को अग्निपीड़ितों के घर तहसीलदार शिव प्रसाद के साथ पहुचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने अग्निपीड़ितों को राहत चेक वितरित किया।विधायक ने अग्निपीड़ित राम आशीष 12700 ,सतीश कुमार ,ममता व कृष्ण कुमारी को 4300 -4300 रुपये के चेक वितरित किये ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मान बहादुर यादव ,अजय शुक्ला, विपिन यादव ,जालपा यादव, शीतला प्रसाद शुक्ल व हल्का लेखपाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
सीएमएस को विधायक ने लगाई कड़ी फटकार, पुनः इलाज के निर्देश
रूदौली। अग्निपीड़ितों को राहत चेक देने नए का पुरवा मजरे लोहटी सरैया पहुचे सार्वजनिक उपक्रम व नगर निगम के सभापति व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव से आग से झुलसे अग्निपीड़ितों ने अस्पताल में इलाज सही न होने की जब शिकायत की तो विधयाक श्री यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गए और तत्काल जिला अस्पताल के सीएमएस को दूरभाष पर कड़ी फटकार लगाते हुए पुनः इलाज करने के निर्देश दिये साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि इलाज में अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो डॉक्टर जिम्मेदार होंगे।इसलिए सही ढंग से अग्निपीड़ितों का इलाज हो ।