विद्यालयों में गोष्ठी व हुआ पौधरोपण
अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस व राष्ट्रीय छात्रदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या जिले की समस्त इकाइयों पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल सरस्वती विद्या मंदिर में संगोष्ठी व वृक्षारोपण करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा व जिला प्रमुख मनीष सिंह ने किया। अनिल सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थी परिषद एक परिचय विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में विद्यार्थी परिषद एक परिचय पर विषय रखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों के समग्र विकास हेतु रचनात्मक , आंदोलनात्मक व सामाजिक प्रकार के कार्य करती चली आ रही विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की संकल्पना को लेकर निरन्तर धेय्य पथ पर अग्रसर हो रही है। जिला प्रमुख मनीष सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपनी पुरातन सभ्यता व संस्कृति को बढ़ावा देते हुए आधुनिकता का समावेश करते हुए कार्य करती है। इस दौरान अनिल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राम बुझारत मिश्रा के साथ मिलकर वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान मृत्युंजय मिश्रा , भारती , कोमल , संध्या , अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहें।