अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या की साकेत इकाई द्वारा साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या में छात्र सहायता शिविर लगाया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद अयोध्या के महानगर मंत्री शशांक कसौधन ने बताया कि परिषद् द्वारा इस तरह के सहायता शिविर जिले के विभिन्न कॉलेजों में लगाए जा रहे हैं, जिसमें नवीन छात्रों को प्रवेश, रजिस्ट्रेशन, फीस, कोर्स संबंधी जानकारी दी गयी । सभी छात्र छात्राओं की सहायता हेतु शिविर में पेन ,पेपर , गोंद , स्टेपल पिन , पानी आदि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था की गयी। नवीन छात्रों को कॉलेज में प्रारंभ में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा इस शिविर से समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर बहुत से छात्रों ने शिविर में भाग लेकर जानकारी ली और विद्यार्थी परिषद से जुडने में इच्छुक नजर आए। शिविर में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा , विभाग संगठन मंत्री अभिलाष विभाग संयोजक शुभम तिवारी विभाग संयोजक अंकित त्रिपाठी महानगर सहमंत्री यश अग्रवाल , युगल , ऋसभ , प्रशांत सिंह , आयुष मिश्रा , अभिषेक , जिला संयोजक नवीन आजाद , सह संयोजक शिवम मिश्रा , तरुन सिंह , छात्रसंघ उपाध्यक्ष विशाल वैश्य , कृष्ण कांत शुक्ला , अविनाश , मयंक गुप्ता , राहुल दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहें।
इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या के बेनीगंज स्थित कार्यालय पर अयोध्या विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही , राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बृजेश वर्मा , जिला प्रमुख मनीष सिंह , विभाग संयोजक अभिलाष व संचालन नवीन दूबे ने किया। बैठक में संगठन के विभाग स्तर तक की कार्यों की योजना रचना तय की गयी द्य प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि संगठन की पूर्व योजना पूर्ण योजना की कार्यप्रणाली पर चलते हुए हमें संगठन के कार्यों में गति प्रदान करना है। सभी दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अपना क्या कार्य है उसकी यथा स्थित जान ले और उसी अनुसार कार्य करने का मार्गदर्शन किया द्य इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा , विभाग संगठन मंत्री अभिलाष , जिला प्रमुख मनीष सिंह , अम्बेडकरनगर जिला संगठन मंत्री अंशुमान , अम्बेडकरनगर जिला संयोजक प्रतीक , सह संयोजक प्रिंस ,अयोध्या के जिला संयोजक नवीन आजाद , सह संयोजक शिवम मिश्रा , विभाग संयोजक अंकित , सहसंयोजक शुभम तिवारी , महानगर संगठन मंत्री मयंक , विश्विद्यालय विस्तारक अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहें।
Tags Ayodhya and Faizabad अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …