आलाकत्ल छोड़कर हत्यारा फरार
बीकापुर । तारून थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन मजरे पांडे का पुरवा में ओसारा में सो रहे अधेड पर बीती रात बांका से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्यारा आलाकत्ल बांका मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अन ुसार गुरुवार की रात 52 वर्षीय अधेड़ ओमप्रकाश अपनी चारपाई पर सो रहा था और बगल में ही उसकी पत्नी गुड्डन दूसरी चारपाई पर सो रही थी। सुबह ओमप्रकाश का रक्तरंजित शव उसकी चारपाई पर ही गला कटा हुआ मिला। जिस धारदार हथियार से उसकी हत्या हुई वह बांका भी चारपाई के पास ही पड़ा मिला। पुलिस डाग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक ओमप्रकाश ने दो विवाह कर रखा था पहली पत्नी से से कोई बच्चे नहीं थे और वह मायके में रह रही है जबकि दूसरी पत्नी गुड्डन उसकी बगल में ही चारपाई को सो रही थी और उसके दो पुत्र हैं। पुलिस हत्या की वजह व हत्यारों को तलाशने में जुट गई है। मामले में पत्नी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।