सुलह-समझौते से क्रय की जाय एयरपोर्ट की भूमि : डीएम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

‘‘जिला क्रय की दर व कुल भूमि मूल्य अनुमोदन समित” की हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अयोध्या स्थित राजकीय हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप मेे विकसित किये जाने हेतु ग्राम जनौरा (बा0न0पा0), गंजा व धरमपुर सहादत, परगना हवेली अवध, तहसील सदर, जिला अयोध्या की कुल 108.26 हेक्टेयर भूमि आपसी समझौते के आधार पर सम्बन्धित भू-स्वामियों से क्रय किये जाने के सम्बन्ध में ‘‘जिला (मध्यम एवं वृहद परियोजना) क्रय की दर तथा कुल भूमि मूल्य अनुमोदन समित‘‘ की बैठक हुई। बैठक मंे जिलाधिकारी ने भू-स्वामियों से सुलह समझौते के आधार पर भूमि के क्रय किये जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में पड़ने वाले जोत भूमि व आवासीय भूमि का खातेदारवार व गांववार मूल्यांकन के साथ-साथ क्षेत्र में पड़ने वाले पेड़ो का भी मूल्यांकन शीघ्र करें।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व गौरे लाल शुक्ला, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी जे0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अर्पित गुप्ता, उप निबंधक सदर एस0बी0 सिंह, नायब तहसीलदार नगर अविचल प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक सुधांशु शेखर, सम्बद्ध राजस्व निरीक्षक डा0 पृथ्वीराज पाण्डेय तथा मलिकपुर के लेखपाल बद्रीनाथ उपाध्याय उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करें जनपदीय अधिकारी : निखिल टीकाराम फुण्डे
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya