कुमारगंज। मुख्यमंत्री ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा वित्तपोषित व विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाले 100 छात्रों के छात्रावास का शिलान्यास तथा 750 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, मिल्कीपुर विधायक व प्रबन्ध परिषद सदस्य बाबा गोरखनाथ, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति यू एस गौतम,कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति सुशील सोलोमन तथा मेरठ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति गयाप्रसाद, मण्डलायुक्त मनोज मिश्रा, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद समेत 83 कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक व संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक भी उपस्तिथ रहे। उद्घाटन सत्र का संचालन निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने किया।
24