अयोध्या। सिंधु दर्शन यात्रा समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज गोगिया के अयोध्या फैजाबाद आगमन पर सिन्धु सेवा समिति द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर मनोज गोगिया ने अपने संबोधन में कहा कि सिधु दर्शन यात्रा में अखिलेश सरकार में सिंधी अकादमी उपाध्यक्ष रहे अमृत राजपाल के प्रयासों से सिन्धु दर्शन यात्रा पर सरकार द्वारा 10000 रुपया अनुदान समस्त तीर्थ यात्रियों को दिया जाता है जिससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि भी हुई है व इस वर्ष जून 23 से 26 जून 2019 में 23 वे सिंधु दर्शन में देश से 1100 यात्रियों ने यात्रा की व आगामी 24 वे सिन्धु दर्शन यात्रा में 2020 में 2000 यात्रियों का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने कहा कि भविष्य में 2021 में 25 वे रजत जयंती सिंधु दर्शन को सिंधु कुंभ के रूप में मनाया जाएगा व देश व विदेश से 5000 यात्रियों को लेह में आयोजित सिंधु कुंभ में प्रतिभाग करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री गोगिया ने कहा कि समय समय उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तहत अमृत राजपाल ने दर्शन यात्रा में सहयोग किया है और अनुदान दिलाने मे भी सहयोग करने का काम किया है और उत्तर प्रदेश में 20000 प्रति व्यक्ति अनुदान से यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। उन्होने कहा की सिंधु कुंभ में सिंधु संस्कृति से बढ़ावा देने हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व सिंधी लोकगीतों का आयोजन किया जायेगा व उसे भव्य रूप दिया जायेगा। सिधु सेवा समिति के उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि सिंधु दर्शन यात्रा को प्रारंभ कराने में पूूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विशेष योगदान है व उत्तर प्रदेश के लोग इस यात्रा में जाकर सिंधु नदी के तट पर पूज्य झूलेलाल की पूजा अर्चना करके सिंधु सभ्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते है। संस्थाअध्यक्ष मोहन मन्ध्यान ने कहा की सिंधु दर्शन यात्रा समिति सिंधी समाज हेतु इस पुनीत कार्य को आयोजित करकेे सिंधु संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में उक्त यात्रा में जाकर दर्शन पूजन कर पुण्य कमाना चाहिए उन्होने जानकारी दी की अगस्त माह में होने वाले झूलेलाल महोत्सव हेतु तैयारिया प्रारंभ कर दी गयी है जिसे भव्य रूप से मनाया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था संरक्षक गिरधारी चावला, ओम प्रकाश अन्दानी, महासचिव जयप्रकाश क्षेत्रपाल, सुखदेव साधवानी, हरीश मन्ध्यान, सुखदेव रावलानी, गोविंद चावला, सुनील मन्ध्यान, बन्टी दासवानी, सोनू रामानी, अजय कटारा आदि प्रमुख जन मौजूद रहे।
सिंधु दर्शन यात्रा समिति के मनोज गोगिया का किया स्वागत
13
previous post