रूदौली। कोतवाली रूदौली के शंकरगढ़ में बीती की रात छुट्टा साँड़ ने एक वद्ध सहित एक भैस को घायल कर दिया है। साँड़ के हमले में घायल भैस की मौत हो गई और बृद्ध का इलाज किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश् व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शंकरगढ़ मजरे फेलसंडा गाव में शनिवार की रात शौच के लिये जा रहे राम बालक सिंह को छुट्टा साड़ ने मारना शुरू कर दिया।चिल्लाने पर परिजनों के लाठी डंडे से दौड़ाने पर जान बची।परिजनों ने सांड़ के हमले से घायल का निजी चिकित्सक से इलाज कराया।इसी साड़ ने शनिवार की रात ही इसी गाव के जवाहिर सिंह के घर के सामने बंधी भैस को मारना शुरू कर दिया। जवाहर सिंह के मुताविक रात में भैस को मारता देख कर परिजनों के साथ सांड़ को भगाया।देर रात फिर से आये साँड़ ने भैस पर हमला कर दिया।जिससे मौके पर ही सांड़ की मौत हो गई।साँढ़ के आतंक से आक्रोशित शंकर गंढ़ निवासी संतराम सिंह,लक्ष्मी केवट,आशा राम रावत,रामतेज रावत ने कहा की शिकायत के बाद भी साँड़ पकड़ा नही गया।साँड़ पकड़वाने की माग ग्रामीणों ने की है।
6