भाकियू ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सदर तहसील के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में बैठक किया बैठक में बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा व संचालन महानगर अध्यक्ष अजय यादव ने किया।
बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने किसानों को जो सम्मान निधि देने की योजना लागू की है उससे तमाम किसान राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से वंचित हो रहे हैं। यह भी कहा गया कि जिला चिकित्सालय में कुव्यवस्थाएं हैं जहां चिकित्सकों की कमी है वहीं सीटी स्कैन सालों से खराब हैं। मरीजों को दवा तक नहीं मिल पा रही है। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम गोपालपुर के किसानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है अमसिन में चकरोड़ों पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है यही नहीं खनन माफिया खुलेआम बालू की खदान और विक्री कर रहे हैं। प्रधासन को चेतावनी दी गयी कि बालू का अवैध खनन न रोंका गया तो आन्दोलन छेड़ा जायेगा। बैठक को शिव प्रसाद पाण्डेय, डा. रामजनम वर्मा, अशोक कुमार वैद्य, रामकेवल विश्वकर्मा, राधेश्याम, डा. आर.एन. सरोज, सुनील तिवारी, राजकुमार गुप्त, रामगनेश मौर्या, विक्रम, गीता यादव, निर्मला, लालती, शिवकुमारी, सीता, संगीता, अरूणा आदि शामिल थे।