रूदौली। रूदौली के कुण्डिरा गांव में कुण्डिरा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से मनुष्य स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वस्थ जीवन ही सफलता की कुंजी है। श्री सिंह ने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों कि जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच फरीद पुर क्रिकेट क्लब व संडवा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर संडवा की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही फरीदपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए । टीम की तरफ से ऋषभ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली ।जवाब में संडवा की टीम की महज 75 रन ही बनाकर 9.4 ओवर में ऑल आउट हो गई । इस तरह से फरीदपुर की टीम ने 64 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक एजाज खा ,आसिफ खा, धर्मेन्द्र सिंह मिंटू ,पत्रकार अनिल मिश्रा ,इंजीनियर सरफराज अहंमद,नान्ह महाराज, राजू, रईस खान,समीर ,इम्तियाज ,सलमान,साजिद ,चंदा ,अशरफ आदि दर्जनो को लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
13
previous post