अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के पदाधिकारियों की बैठक कैम्प कार्यालय खिड़की अली बेग पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के और विस्तार तथा मजबूत बनाये रखने के लिए विभिन्न बाजारों से आये तमाम व्यापारियों के विचार अंकित किये जाये जिसके क्रम में जिलाध्यक्ष अरूण गुप्ता ने एक इकाई बनाकर स्वयं सहित विभिन्न बाजारों के व्यापारियों को अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता बनाये जाने पर तथा जो स्वयं से जिम्मेदारी लेना चाहे उसे जिम्मेदारी देने की बात कही। रुदौली बाजार से आये प्रतिनिधि के रूप में हनीफ ने संगठन की शक्ति को और मजबूत बनाये जाने हेतु सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने को कहा। कुमारगंज के व्यापारी प्रतिनिधि दिनेश कौषल ने सभी बाजारों मंें अधिक से अधिक छोटी छोटी इकाई बनाने की बात कहीं। शाहगंज से आये संजय ने अपने आसपास की बाजारों मंें सक्रियता बढ़ाने तथा धरमगंज बाजार से लक्ष्मी कसौंधन ने कुछ प्रमुख इकाईयों के पुर्नगठन की बात पर जोर दिया तथा डाॅ. बजरंगी वर्मा ने अपने संबोधन में संगठन ही सर्वोपरि है मैं इसके साथ हूँ साथ रहूंगा की बात कहीं। रुदौली बाजार अध्यक्ष अमानत भ् ने संगठन की एकजुटता पर सभी के स्वयं से सक्रिय होने की बात कहीं। इसी क्रम में जिला प्रभारी कमल कौशल अपने सभी पुराने तथा नये साथियों को संगठन के प्रति और जुझारु तेवर से जुटने तथा एकजुटता पर विचार करने की बात कहीं तथा महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन ने सभी लोग पूर्व की तरह ईमानदारी, निष्ठावान की मिशाल बनकर संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया साथ ही पूरा बाजार के प्रमोद सोनी मोहित सिंह बाॅबी, विकास अग्रवाल, नीरज जायसवाल, प्रवक्ता रामू सोनी सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील जायवाल ने कहा कि वर्ष में एक दिन व्यापारी दिवस के रूप में मनाये जाने के रूप में विचार करने की बात कहीं तथा अम्बेडकरनगर के व्यापारी रामचन्दर जायसवाल की गोली मारकर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में आई0जी0जोन से संगठन के प्रतिनिधि मण्डल सहित मुलाकात करने की बात कहीं तथा शीघ्र ही नगर आयुक्त से मिलकर पार्किंग, नगर निगम टैक्स, छुट्टा जानवरों की समस्याओं को लेकर भी मिलेंगे।
संगठन विस्तार को लेकर व्यापार अधिकार मंच की हुई बैठक
37