रोजेदारों ने नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर अलविदा नमाज की दी बधाई
अयोध्या। 25वीं रमजान पर अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण और विशेष सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी। जनपद में सैकड़ों स्थानों व मस्जिदों में रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा की। शहर के जामा टाटशाह मस्जिद पर बड़ी संख्या नमाज पढ़ी गई इस दौरान जहां जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखें वहीं नगर निगम ने भी साफ-सफाई को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। शहर में लगभग एक बजे अलविदा की नमाज शुरू हुई। वहीं अन्य स्थानों पर अलग-अलग समय पर अलविदा की नमाज पढ़ी गई।
टाटशाह मस्जिद के नायब इमाम ने बताया कि आज रमजान का अलविदा नमाज अदा किया गया हैं वहीं बताया कि अगर 4 जून को चांद दिखाई पड़ता है तो 5 जून को ईद मनाई जाएगी। अगर 4 जून को चांद नजर नहीं आता है तो फिर 6 जून को ईद मनाई जाएगी। 25वीं रमजान पर रोजेदारों ने अलविदा की नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर अलविदा नमाज की बधाई दी।
नमाज के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था रही शहर के डीएसपी अरविंद चौरसिया के अनुसार शहर में लगभग 35 स्थानों पर नमाज अदा किया गया जिसको लेकर सुरक्षा का प्रबंध किया गया था साथ ही बताया कि शहर के टाटशाह मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में नमाज किया जाना था जिसके लिए इस स्थान के चारो तरफ से इस स्थान को सुरक्षित रख गया इसके साथ मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात थी।
अलविदा की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

महबूबगंज। इस्लाम धर्म में रमजान माह को सबसे पवित्र माह माना जाता है .यह हिजरी कैलेण्डर के नौवाँ माह है रमजान के नाम से जाना जाता है जिसमें सभी बालिग मर्द और औरतें रोजा अर्थात व्रत रखते हैं स जिसे कुरआन में सौम कहा गया है जिसका बुनियादी अर्थ है अल्लाह द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत रहना और जीवन व्यतीत करना और स्वयं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने का अभ्यास करना भूख इन्सान की बुनियादी जरूरत है …जब रोजेदार इस पर नियंत्रण करना सीख लेता है तो वह अपनी सभी इंद्रियों पर काबू रखना सीख जाता है स आज अलविदा के दिन महबूबगंज बाजार के ग्राम ऊँचे गाँव रुहियावाँ में अलविदा की नमाज में सभी मुस्लिम भाईयों ने शिरकत की जिसमें अलविदा की नमाज को गाँव के पेश इमाम जनाब मोहम्मद जाकिर हुसैन साहब ने पढ़ाई .नमाज से पहले अलविदा और माहे रमजान के महत्त्व के बारे में एक नज्म (कविता ) पढ़ी गयी स अलविदा की नमाज में जनाब मो अमानुल्लाह , मो कासिम , शमशाद अली , इरशाद अली , मो अरशद , मो दानिश , मो अवेश , मो सालिम , मो सलीम , मो रफी , मो कैस , जुम्मन अली , अबरार अहमद , मो शाहिद ,व वर्तमान ग्राम प्रधान ष् मो इमरान ष् और सभी मुस्लिम भाईयों ने अलविदा की नमाज अदा की गई स वही उनियार बाजार में मौलाना सैय्यद नियाज अहमद ने नमाज अदा कराई जिसमे मौलाना हैदर अली, ईदुल हसन, मो. शमी, बख्तर अली, साहब रजा, जलालुद्दीन (सोनू), मो . आवेश, अब्दुल रहमान, तसव्वर अली, खादिम अली, आशिक अली, मो. ताहिर, अजीमुल्लाह, शुकुरुल्लाह, मो. करीम, मो. जहीर, अन्य तमाम लोगो ने नमाज अदा की जिसमे अपने मुल्क के लिए अमन चैन और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई ।