रूदौली । धन-धान्य से भरी धरा हो, ऐसी सृष्टि मिलकर बनाएं, आओ हम सब मिलकर ढेरों पेड़ लगाएं। किताबो में लिखी व बच्चो द्वारा अक्सर गुनगुनाई जाने वाली यह कविता शनिवार को उस समय सार्थक हो गई जब क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने स्वयं पेड़ न लगाकर नन्हे मुन्ने हाथों के साथ मिलकर लगाया। दरअसल मवई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पूरे काजी में शनिवार को ग्राम प्रधान सतीश यादव द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्य्रकम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने जब वृक्षारोपण करने के लिए पेड़ उठाया तो उनका ध्यान अचानक स्कूल में मौजूद किलकारियां मार रहे नन्हे मुन्ने बच्चो पर पहुँच गई ।उन्होंने न सिर्फ सभी बच्चो को प्रेम से बुलाया बल्कि नन्हे नन्हे हाथों से पौध रोपण भी कराया ।इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखाई दिए।इसके बाद विधायक विद्यालय परिसर में फैली गंदगी को देख भड़क गए और मौके पर ही बीडीओ मवई एस कृष्ना एडीओ पंचायत विकास चंद्र दुबे और ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और सफाईकर्मी का नाम पूछा जिस पर कोई भी ब्लाक कर्मी नाम तक नही बता सके।इस पर विधायक ने स्कूल में सफाई व्यवस्था सही कराने का निर्देश दिया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक आसमा अंसारी,क्रांन्ति सहायक अध्यापक, गोल्डी शिक्षा मित्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
विधायक ने नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों कराया पौधरोपण
43