अयोध्या। गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मया ब्लाक में दो संडकों, एक इंटरलाकिंग तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांझा काजीपुर के सुन्दरीकरण व गेट निमार्ण कार्य का लोकापर्ण किया।
विधायक ने 250 मीटर लम्बी इंटरलॉकिंग सड़क, ऑपरेशन कायाकल्प योजनांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांझा काजीपुर में भवन बाउंड्रीवाल व गेट निर्माण के साथ ही गिलनटवा में 900 मीटर लम्बी सड़क व प्राथमिक विद्यालय काजीपुर मांझा के सुदृढ़ीकरण एवं रंगाई-पुताई कार्य व शिवमंदिर से रामगुनी के घर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकार सभी के विकास के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी का विकास बिना भेदभाव हो रहा है। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद रूके विकास को नई गति मिली है। इस दौरान केसरी यादव प्रधान, रमेश निषाद प्रधान, बीडीसी राम बहाल चैहान, रमाशंकर चैहान, दारा सिंह चैहान, धनश्याम चैहान, लाला चैहान के साथ बड़ी संख्या मंे ग्रामीणों के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक ने किया सड़क व विद्यालय सुन्दरीकरण का लोकापर्ण
31
previous post