कुमारगंज थाने में दी गयी तहरीर
मिल्कीपुर। भारतीय स्टेट बैंक पिठला कुमारगंज में पत्रकार बेद प्रकाश चैरासिया गुरुवार को अपराहन लगभग 2 बजे अपने खाता संख्या 10790117195 से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कुमारगंज के खाता संख्या11150100007798 पर 40 हजार रूपये ट्रांसफर कराने के लिए काउंटर पर गए काउंटर पर बैठे बैंक कर्मी विकास द्विवेदी से बेद प्रकाश चैरासिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या पर रुपए ट्रांसफर करने की बात की जिस पर बैंक कर्मी विकास द्विवेदी ने कहां कि आज मैं कोई काम करने के मूड में नहीं हूं इस पर बैंक ग्राहक वेद प्रकाश ने कहा कि मुझे पैसे की अति आवश्यकता है यदि साहब आपका कार्य करने का मूड नहीं है तो बैंक से छुट्टी ले लीजिए यह बात बैंक कर्मी विकास द्विवेदी को नागवार लगी और उसने बैंक ग्राहक बेद प्रकाश को बैंक से बाहर निकल जाने को कहने लगा और गालियां देते हुए कहा कि जिससे मैं रूठ जाता हूं उसका प्राण हर लेता हूं।
बैंक कर्मी के करतूत की जानकारी वेद प्रकाश ने बैंक मैनेजर विजय बहादुर सिंह से की तो उन्होंने कहा कि ठीक है उसको बुला कर समझाएंगे इतनी बात हो ही रही थी कि उसी बीच विकास द्विवेदी भी आ गए और बैंक मैनेजर जब दोनों पक्षों को समझाना शुरू किया तो बैंक कर्मी विकास द्विवेदी गरमा गरम हो गए। अपने साथ हुए अभद्रता की जानकारी बेद प्रकाश चैरासिया ने कुमारगंज थाना पहुंचकर विकास द्विवेदी के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है वहीं दूसरी ओर पत्रकार के साथ अभद्रता किए जाने की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक पिठला के मैनेजर विजय बहादुर सिंह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ कहासुनी हुई है जो मेरे संज्ञान में है। चैकी इंचार्ज नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्रकार द्वारा तहरीर दी गई है जांच कर बैंक कर्मी के खिलाफ बैंक कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।