अयोध्या। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान वर्ष 2018-19 के अंतर्गत अयोध्या जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन शिक्षक संसाधन प्रयोगशाला शिवालामऊ विकासखंड मसौधा में 25 फरवरी 19 को आयोजित किया गया था ।उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रध्छात्राओं को क्रमशः रु0 5000 ,3000, 2000 ,1000, 1000 पुरस्कार का चेक खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमाकान्त मौर्य , जिला समन्वयक शिव कान्त द्विवेदी द्वाराअमर जीत वर्मा मंडलीय महामंत्री ,व हरिकिशन अर्चना ,नीलम मिश्रा की उपस्थति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिया गया ।जिसमे निबंध लेखन में प्रथम अभिषेक पांडेय मसौधा ,द्वितीय हिमांशु तिवारी ,बीकापुर तृतीय पूर्णिमा विश्वकर्मा ,प्रखर ,विज्ञान क्विज में प्रथम दीपक यादव मसौधा ,द्वितीय प्रखर शुक्ल हेरिंगटन गंज तृतीय अनमिता कुरैशी पंचम योगेंद्र प्रसाद बीकापुर चित्रकला में क्रमश प्रिया कुमारी ,प्रियंका शर्मा,रीना,समीर बच्चें अपना पुरस्कार प्राप्त किया ।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
17
previous post