जेष्ठ माह के अन्तिम मंगलवार पर कीर्ति व आयुषी ने किया रक्तदान
अयोध्या। स्व0 अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान के तत्वाधान में ज्येष्ठ माह के चैथे एवं अन्तिम बड़ा मंगल के पुण्य दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कीर्ति दूबे एवं आयुषी सिंह ने रक्तदान कर त्याग, समर्पण के पर्यायी पवनसुत हनुमान को स्मरण किया। रक्तदान करने के पश्चात् आयुषी सिंह ने बताया कि जो भी भ्रंातियाँ रक्तदान को लेकर लोगों में व्याप्त हैं, वो निराधार हैं। रक्तदान करने से जरूरतमंद मरीजों की सेवा होती है एवं एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जान बचायी जा सकती है।
कार्यक्रम आयोजक ं वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने बताया कि आज बड़े मंगल के पुण्य दिवस पर दो लड़कियों ने रक्तदान किया है, वह हमारे समाज के लोगोें के लिए एक मिशाल है। उन्होेनें अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं लोगांे से आग्रह किया कि जो भी 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में आते हैं वो जनहित में रक्तदान कर जनसेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस वर्ष ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के समापन अवसर पर रामानुज सिंह ने जानकारी दी कि जैसे इस वर्ष लोगों के सहयोग एवं भागीदारी से चारों बड़ा मंगल धूमधाम से संस्था ने मनाया, इसी तरह आने वाले वर्षों में भी समस्त बड़े मंगल पर संस्था किसी न किसी जनसेवा के माध्यम से लोगों की सेवा निरन्तर करती रहेगी। रक्तदान शिविर में सहयोग एवं भागीदारी करने वालों में अभिषेक सिंह, धर्मपाल पाण्डेय, लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्रनेता हेमन्त सिंह, श्याम मदनानी, ब्लड बैंक से डा0 आर0डी0 सिंह, एस0एम0 त्रिपाठी, डा0 हेमन्त मिश्रा, विष्णु पाण्डेय, डा0 गीता, डा0 आर0के0 यादव प्रमुख थे।