अयोध्या। मंडल कमीशन के सूत्रधार बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया। बीपी मंडल के चित्र पर इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पिछड़ों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, मंडल कमीशन लागू होने के बाद से आज तक 27 फ़ीसदी जो आरक्षण मिला हुआ है वह भी पूरा नहीं हो पाया है और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की पूरी साजिश चल रही है । उन्होंने कहा कि सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण भी पिछड़े और दलित वर्ग को नौकरियों से वंचित करने की एक साजिश है। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मंडल को मानने वाले दलों की केंद्र में सरकार नहीं बनेगी तब तक पिछड़ों को वाजिब हक नहीं मिल पाएगा ।जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा की भाजपा सरकार निजी करण करके जनता को रोजगार से वंचित कर रही है तथा देश की आर्थिक स्थिति को बदहाली के दौर में पहुंचाने में जुटी हुई है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यालय पर श्री मंडल को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी मनोज जयसवाल जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ओपी पासवान जगदीश यादव स्वामीनाथ वर्मा नीरज तिवारी शिवांशु तिवारी अनिल शर्मा राम अधीन यादव राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
बी.पी. मंडल के जन्मदिन पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
30