बालू लदी ओवरलोड ट्रकें सड़कों की ले रही जान, प्रशासन मौन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रेगिस्तान सी बनी रुदौली इलाके की कोटरा समेत दर्जन भर गांवों के लोगों की जिंदगी

रुदौली। बालू घाट गोण्डा की वजह से सड़कें ध्वस्त हो रहीं हैं वहीं अयोध्या प्रशासन मौन बना है वजह सफेद बालू का काला कारोबार। आलम यह है कि जिले को राजस्व का लाभ एक पैसे का भी नहीं। लेकिन करोड़ों का चूना लग रहा है। इतना ही नहीं सरयू तीरे बसे दर्जन भर गांवों के लोगों की जिंदगी इस वकत रेगिस्तान में रहने वाले वाशिंदों जैसी हो गई है। इनका घर से निकलना दूभर हो गया है। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज पुलिस चौकी इलाके में सरयू से निकलने वाली रेत के लिए गोण्डा जनपद में सोनौली मोहम्मदपुर घाट का आवंटन हुआ है। जहां गोण्डा के अजय सिंह नामक व्यक्ति का पट्टा हुआ है। इस समय यहां दिन-रात रेत खनन चल रहा है। रोजाना सैकड़ों बालू से लदी ओवरलोड ट्रकें सड़कों की जान ले रही हैं। सबकुछ जानते हुए भी रुदौली की पुलिस व तहसील प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। खास बात तो यह है कि सारी ट्रकें पुलिस चौकी शुजागंज के मुख्य गेट से होकर गुजरती हैं। इलाके के सुभाष यादव, दिलीप कश्यप, सुरेश रावत, विष्णु दुबे, अश्वनी, राम निहोर, हसीब अहमद ने ओवरलोडिंग के चलते ध्वस्त हो रही सड़कों के बावत शिकायत कई बार रुदौली प्रशासन से की लेकिन कार्रवाई सिफर है। इन ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ये लोग जिलाधिकारी आवास घेरने की तैयारी में हैं। सुरेश रावत ने बताया कि एक ही रायल्टी पर कई चक्कर बालू ढोई जाती है। प्रशासन सबकुछ जानता है। सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि पहले रायल्टी प्रति ट्रक का जहां 3200 और 5500 रुपए लिया जाता था। वही अब 4500 और 6500 रुपये ऐंठे जाते हैं। खनिज इंस्पेक्टर जनार्दन दुबे ने बताया कि ओवरलोडिंग बालू लदी ट्रकों की शिकायत मिल रही है लेकिन रुदौली तहसील प्रशासन का साथ नहीं मिल पा रहा है। रुदौली की एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग के लिए छापेमारी की जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya