फैजाबाद। भाजपा व हिन्दू महासभा द्वारा नगर निगम स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि इन अमर सपूतों की विरासत संभालना व सहेजे रखना सभी भारतीयों का कर्तव्य एवं इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि ऐसे महापुरुषों को नमन करना हम लोगों के लिए गर्व की बात है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि भारत को स्वतन्त्र कराने में अपनी भूमिका का निवर्हन करने वाले ऐसे वीर बलिदानी क्रांन्तिकारियों से देश के युवा प्रेरणा ले व अपने राष्ट्र में फैली दुव्यवस्थाओं व विसंगतियों को दूर करें कार्यक्रम के अन्त में इराक में आई0एस0आई0एस0 आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्ण नरसंहार किये गये 39 भारतीयों व हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकार तथा कवि केदारनाथ सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता सुभाष सिंह, अधिवक्ता अजय रस्तोगी, अधिवक्ता रामकृष्ण गोस्वामी, केशव राम निषाद, जमुना निषाद, अजय ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.