बीकापुर। तारुन विकास खंड के ग्राम सभा बेलगरा के रसतियापुर गांव में गुरुवार की देर शाम बारिश के दौरान छप्पर के नीचे बकरी बांधते समय अचानक भरभरा कर गिरने से उसके नीचे दबकर तीन बकरियों की मौत हो गई । जबकि वहीं 55 वर्षीय महिला बिल्केस निशा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर तत्काल पहुंची डायल हंड्रेड की पीआरवी 0934 के सहायक कमांडर कृष्ण कुमार यादव चालक महेश तिवारी ने तत्काल गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पहुंचा दिया । जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । जिला अस्पताल में महिला के इलाज के दौरान लगभग 9 बजे के आसपास मौत हो गई । परिवार के लोग शव घर ले आए । सुबह सूचना पर हल्का लेखपाल, कानून गो के साथ नायब तहसीलदार गजानंद दूबे ने पहुंचकर रिपोर्ट बना तहसील पर भेज दिया । लिखित सूचना पर तारुन थाने के उपनिरिक्षक अदिल अहमद, उपनिरिक्षक सुधाकर सिंह कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल के साथ पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया । वही पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी लालमणि ने दफनाई तीनो बकरियों के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम किया । इस दुखद घटना से क्षेत्रीय लोग काफी आहत हैं।
35