बड़े तालाब व झीलों का सर्वे कराकर किया जाये चिन्हांकन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जल शक्ति योजना बैठक

अयोध्या । कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जल शक्ति योजना के अन्तर्गत अभी तक क्या-क्या कार्य जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु किया गया है और आगे क्या कर सकते है के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन विषय पर वृहद रूप से कार्यक्रम के आयोजन के बारे में अवगत कराया गया। इसके अन्तर्गत जनपद की समस्त 835 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री जी के पत्र को पढ़कर सुनाया गया। 592 ग्राम तालाबों मे श्रमदान कर तालाबों की खुदाई की गयी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि ग्राम पंचायतो मे वर्षा जल संचयन एवं जल संरक्षण हेतु हैण्डपम्प हेतु सोख्ता गढ्ढा एवं सामुदायिक स्थलों/भवनांे के वर्षा जल के प्रवाह के रास्ते में रेल वाटर हारवेस्टिन पिट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होनें बताया कि इस क्रम में जनपद में हैण्डपम्प हेतु कुल 9390 सोख्ता, 9390 स्थायी कूड़ादान निर्माण तथा 3126 रैन वाटर हारवेस्टिंग हेतु सोख्ते का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भविष्य में पुराने तालाबों की तलहटी को साफ करने तथा अधिक से अधिक नये तालाबों को खुदाने का कार्य किया जाये, बड़े तालाब एवं झीलों का सर्वे कराकर चिन्हाकन किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को सहीजन के पेड़ उपलब्ध कराया जायेगा और निर्धारित वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु सम्बन्धित विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है जो अपने लक्ष्य के प्राप्ति सुनिश्चित करायेंगे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, डीडीओ हवलदार सिंह, डीपीआरओ एसपी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त, एक्ससीएन जल निगम, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन, अविरन पाठक आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  उद्योग बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करें अधिकारी : गौरव दयाल

जिला निगरानी समिति की हुई बैठक

अयोध्या । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग व्यक्तियों के लिये सुलभ एवं समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिये जिले में किये जा रहे उपायों और मूल्याकंन के लिये गठित जिला निगरानी समिति की बैठक की। 
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे पीडब्लूडी जो पंजीकृत नहीं है को चिन्हित करने और उन्हें निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित करानें, सुलभ मतदान केन्द्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान व एक सक्रिय बाधामुक्त वातावरण बनाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत विभिन्न निर्देशो के अनुसार चुनावी प्रक्रिया में पीडब्लू डी की कुशल और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। इस क्रम में चुनाव कार्यकर्ताओं के लिये जिले में सभी प्रशिक्षणों में पीडब्ल्यूडी की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल करें, जब वोटर कैम्पेन शुरू हो तो पीडब्ल्यूडी के नामांकन और संवेदीकरण के लिये विशेष शिविर आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ दिव्यांग मतदाता मतदान करने नहीं गये थे इस कारण का पता चलना चाहिए। यदि किसी सुविधा के अभाव में दिव्यांग मतदाता मतदान करने नहीं जा पाये थे तो अगली बार उन्हें वह सुविधा अवश्य उपलब्ध कराया जायेगा।  बैठक में डीपीआरओर एसपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, ए0ई0 पीडब्ल्यूडी वी0के0 सिंह, एसीएमओ डा0 ए0के0 सिंह, उप निदेशक दिव्यांगजन अनुपमा मौर्य आदि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya