जल जाने के बाद जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
अयोध्या। जिला चिकित्सालय प्रशासन ने जल जाने से मृतक युवक का शव बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सौंप दिया जबकि चिकित्सालय के मेडिकल आफीसर ने कोतवाली नगर पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेज दिया था।
रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम खिरौनी निवासी 18 वर्षीय अरविन्द प्रजापति पुत्र रिद्ध पराग को जिला चिकित्सालय में गम्भीर जली हुई अवस्था में 19 मई को 11.40 बजे भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 28 मई को सांय 5.45 बजे उसकी मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में चिकित्सालय प्रशासन ने कोतवाली नगर पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेमो भेज दिया था। अरविन्द प्रजापति को जिला चिकित्सालय में उसके भाई शोभाराम ने भर्ती कराया था। मृत्यु हो जाने के बाद चिकित्सालय प्रशासन ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा लिया। अज्ञात कारवश 29 मई को दोपहर में चिकित्सालय प्रशासन ने गुपचुप तरीके से युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। समाजसेवी राजेश सिंह मानव ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस प्रकरण की जांच करायी जाय और दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।