पालीथीन जब्त कर किया गया जुर्माना
रुदौली। मुख्य मंत्री की 3, जून की समीक्षा बैठक एवं प्रमुख सचिव उप्र0 शासन व नगर विकास मंत्री का निर्देश प्राप्त होने पर नगर पालिका में अधिशाषी अभियंता नगर रणविजय सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग,पालीथीन एंव थर्माकोल से निर्मित एक बार उपयोग के पश्चात निस्तारण योग्य उत्पादों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के 15, दुकानदारों से 3.700 किलो ग्राम पालीथीन जब्त करके 26, 000 रूपये जुर्माना वसूला गया। डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन अयोध्या मानवेन्द्र प्रताप सिंह, किला चैकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ईओ रण विजय सिंह ने बताया यह अभियान जारी रहेगा। अब दुकानदारों के पास पालीथीन बरामद हुई तो जुर्माना के साथ कार्रवाई भी होगा।