भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन
फैजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में भाजपा प्रत्याशियों के नामाकंन के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला महामंत्री संजीव सिहं ने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।
पार्टी द्वारा अधिकृति किये गये प्रत्याशियों में सामान्य महिला के रूप में अयोध्या नगर निगम की पार्षद डा0 नीलम सिंह, अन्य पिछड़ी जाति के लिये रूदौली नगर पालिका के सभासद आशीष वैश्य एवं अनुसूचित वर्ग से अयोध्या नगर निगम के पार्षद बाबू नन्दन सोनकर ने जिला महामंत्री के नेतृत्व में तथा जिला कार्यसमिति सदस्य केशव बिगुलर एंव रूदौली के पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन की उपस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अपना अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर पार्षदगण अनिल सिंह, बृजेन्द्र सिंह, राजेश गौड, बुद्धीपाल प्रजापति, अनुभव जायसवाल, ़राम नन्दन तिवारी, सुधा रानी गुप्ता व पार्षद प्रतिनिधि किशन मौर्य, सभासदगण उमाशंकर कसौधन, बुद्धराम राजपूत, तथा रूदौली नगर महामंत्री विजय शंकर शुक्ल सहित पार्टी के बबलू मिश्रा शिवसागर पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव एंव सागर चैरसिया आदि तमाम पार्टीजन उपस्थिति रहे।