नहर में बहते अधेड़ को ग्रामीणों ने बचाया

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली। कोतवाली क्षेत्र नेवती गांव के समीप से गुजरी शारदा सहायक नहर में मंगलवार को एक अधेड़ युवक ग्रामीणों को नहर की तेज से बहाव में बहता हुआ दिखाई दिया ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 100 को दी । मौके पर पहुची डायल 100 की 920 टीम ने काफी मशक्कत के बाद लगभग चार किलोमीटर दूर सोहंसा गांव के पास ग्रामीणों की सहयोग से युवक को सुरक्षित व जिंदा बाहर निकाल लिया ।घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के अनुसार शारदा सहायक नहर रूदौली के नेवती व कोपाकाप गांव के बगल से होकर गुजरी है। दोपहर लगभग 11 बजे दर्जनो ग्रामीणों को नहर में एक अधेड़ युवक लगभग 50 वर्ष तेजी से बहता हुआ दिखाई दिया ।ग्रामीणों ने समझा की किसी युवक शव बहता हुआ जा रहा है।शव समझ ग्रामीणों में सनसनी फैल गई ।नहर में अधेड़ युवक के बहे जाने की सूचना किसी ने डायल 100 को दी ।सूचना पर पहुची डायल 100 की 920 टीम व एसएसआई शमशाद अहंमद एंव उपनिरीक्षक सुरजीत मौर्या ने हमराही सिपाहियों के साथ काफी मशक्कत के बाद नेवती गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर सोहंसा के पास ग्रामीणो के सहयोग से अधेड़ को जिंदा व सुरक्षित निकाल लिया ।पुलिस ने तत्काल अपनी गाड़ी से अधेड़ युवक को सीएचसी रूदौली पहुचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की इस तत्परता की जहां लोग जमकर तारीफ कर रहे है वही आखिर अधेड़ नहर में कैसे गिरा बात को जानने की जिज्ञासा भी बनी हुई है ।इस बाबत एसएसआई शमशाद अहंमद ने बताया कि डायल 100 की सूचना पर पुलिस वहां पहुँची थी अधेड़ युवक को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है अभी कुछ बता पाने में असमर्थ है इसलिए पहचान नही हो पाई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya