फैजाबाद। सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत महापौर ऋषिकेष उपाध्याय द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में नवजातों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिला कर बूथ का उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डा. श्रीकान्त शुक्ला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0आर0के0देव ,एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 डा0नीरज सिंह यूनीसेफ की श्रीमती फिरोज फातमा ने भी नवजातों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिला कर पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। बूथ उद्घाटन में गणमान्य नागरिक एवं महिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी, ए0एन0एम0 एवं पोलियो टीम उपस्थित थे। दिनांक 12.03.2018 से जनपद में समस्त ब्लाकों में पोलियो टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद ख्ुाराक पोलियों टीमों द्वारा पिलायी जायेगी। माननीय महापौर जी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त जनपदवासियों से अपील की गयी कि अपने बच्चों को दो बूंद पोलियो की ख्ुाराक अवश्य पिलायें जिससे जनपद, प्रदेश एवं देश को पोलियो से पूर्ण रूप से मुक्त किया एवं रखा जा सके।