दर्शननगर के सूर्य कुंड का होगा कायाकल्प

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर मंगलवार को आवास विकास परिषद् बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.अयोध्या में राम की पैड़ी के बाद अब योगी सरकार रामनगरी से 4 किलोमीटर दूर अब दर्शननगर में स्थित सूर्य कुंड को विकसित करने जा रही है। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से सूर्य कुंड का कायाकल्प किया जाएगा। बैठक में सूर्य कुंड योजना का प्रजेंटेशन भी दिया गया.अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी ने सूर्य कुंड का भी दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने इस पौराणिक स्थल को विकसित करने की बात कही थी जिसको लेकर अब आवास विकास परिषद् व विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है।अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एपी अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या के आसपास के जो पौराणिक स्थल हैं उनको विकसित किया जा रहा है उसी में सबसे पहले सूर्य कुंड को विकसित किया जाएगा।सूर्य कुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी जिसको व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा जो धार्मिक संबंधी वस्तुएं विक्रय करेंगे। सूर्य कुंड को विकसित करने के लिए कार्य योजना बनायीं जा रही है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले सूर्य कुंड परिसर की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा। सूर्य कुंड परिसर में ही भगवान राम के व्यक्तित्व कृतित्व को लेकर लेजर शो भी दिखाया जाएगा। सूर्यकुंड में सारी एक्टिविटीज द्वितीय पाली यानी की शाम को ही रखी जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित किए जाएंगे और पार्क में ही झूले लगाए जाएंगे।परिसर में ही ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही हवन कुंड नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी। शाम को 7ः00 से 8ः30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन होगा जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित लेजर शो दिखाए जाएंगे। लेजर शो कार्यक्रम में टिकट की व्यवस्था की जा रही है। इसमें पर्यटक टिकट लेकर ही लेजर शो देख पाएंगे। जो सुबह या दोपहर टहलने आते हैं उनके लिए परिसर में फ्री व्यवस्था होगी उनको टिकट नहीं लेना पड़ेगा।टिकट भी न्यूनतम शुल्क पर होगा। योगी सरकार का मानना है कि अयोध्या में व्यापार बढ़ाने के लिए पर्यटकों को कम से कम अयोध्या में 3 दिन रोका जाए ताकि वह 3 दिन तक टहल भी सके और खरीदारी भी कर सके।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya