अयोध्या। सिन्धी काउंसिल आफ इण्डिया के तत्वाधान में व डोगरा रेजीमेंट के सहयोग से ‘‘भारतीय सेना के नाम रक्तदान’’ वृहद कार्यक्रम का आयोजन डोगरा रेजीमेन्ट फैजाबाद में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सिन्धी काउंसिल आफ इण्डिया के प्रदेश महासचिव अमृत राजपाल ने किया।
उन्होंनेे बताया कि सेना के 75 जवानों ने रक्तदान करके समाज सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। राजपाल ने कहा कि देश के जवान सीमा पर अपना सर्वस्व निछावर करके देश की एकता व सुरक्षा हेतु संघर्ष करते हैं व सभी जवानों ने देश के लिए स्वतः आगे आकर रक्तदान करके देश व मानव सेवा के प्रति अपने अटूट प्रेम को दर्शाया है। उन्होंने बताया कि कई दिनों से 5 डोगरा के अधिकारी मेजर विनीत शेखर प्रेम से मेरा सम्पर्क उक्त कार्यक्रम हेतु चल रहा था जिसे 75 जवानों ने अपना रक्त देकर सफल किया। हम हृदय से सभी रक्तदान दाताओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, समय समय पर जब भी किसी निर्धन व जरूरतमन्द, असहाय को रक्त की आवश्यकता होती है तो 24 घण्टे हम लोगों द्वारा उन्हें कार्ड देकर रक्त व्यवस्था कराकर जीवन को संरक्षित करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है। इससे अनेक मरीजों को नया जीवन प्राप्त होता है।
रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर मेजर विनीत शेखर प्रेम, संरक्षक आसूदाराम बत्रा, सिन्धी काउंसिल आॅफ इण्डिया के वरिष्ठ पदाधिकारी पवन जीवानी, सुनील मन्ध्यान, संजय सेहता, जय आहूजा, सिन्धी शिक्षक सुखदेव साधवानी, बजाजा परिवार के अध्यक्ष संदीप मन्ध्यान, अमन कुमार आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल रक्तकोष के अधिकारी डाॅ0 आर0डी0सिंह, डाॅ0 हेमन्त सिंह, ममता खत्री, गीता यादव, शकील भोलानाथ आदि का विशेष सहयोग रहा।
डोगरा रेजीमेन्ट के अधिकारी मेजर विनीत शेखर प्रेम ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है आगे और भी रक्तदान शिविरों का आयोजन करके समाजसेवा का कार्य किया जायेगा और उन्होंने रक्तदान से होने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला, व सभी जवानों को रक्तदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से सेना के मेजर विनीत शेखर प्रेम, मान सिंह, वीवी नारायण, सुनील कुमार, संजय कुमार, अश्विनी कुमार, अजय कुमार, अरुण सिंह, प्रशान्त, रीशुपाल, प्रशान्त सिंह, पंकज राणा, राकेश कुमार, प्रीतम कुमार सिंह, सूरज कुमार, शिवकुमार, संजय कुमार, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, सूरत सिंह, बलदेव सिंह, अश्विनी कुमार, संजीव कुमार, जीवन, ज्योति पाल, रणवीर सिंह, रवि कुमार, रविन्दर सिंह, परविन्दर कुमार, रणदीप सिंह, रमानन्द दीप सिंह, दीपक मेहरोत्रा, अंकित पटेल, हरी सिंह, गांधव सिंह, राजेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, राहुल कुमार, संजीत कुमार, जसविन्दर पाल, वी0एस0प्रेम, एस0एस0अन्ना, सूरज कुमार, कुलदीप सिंह, कैलाश चन्द्र, सुनील कुमार, नसील सिंह आदि रहे।
20
previous post