अयोध्या। दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से जिंगलबेल रेलवे क्रासिंग के पास एक यात्री गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जब उसकी जामा तलाशी की तो 38 वर्षीय युवक की शिनाख्त पप्पू प्रसाद पुत्र वकील प्रसार निवासी ग्राम चन्द्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा राजस्थान के रूप में हुई। जीआरपी ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक के परिवारीजनों को सूचना दे दिया है।
फरार आदित्य पर 25 हजार का इनाम घोषित
अयोध्या। मद्रास हैण्डलूम व्यवसायी पर गोली चलाने और 35 हजार रूपये डरा धमकाकर वसूलने का प्रयास करने वाले बदमाश आदित्य कुमार पुत्र आकाश निवासी मोहल्ला कंधारी बाजार की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है। आदित्य का साथी आकाश गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली नगर पुलिस ने व्यापारी पर फायर करने का मुकदमा आईपीसी की धारा 307, 386, 34 के तहत दर्ज कर फरार वांछित अभियुक्त आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश डाल रही है। अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार का कहना है कि आदित्य द्वारा पुनः अपराध किये जाने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता।