अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में शीघ्र ही भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गुरूवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को स्वीकृत मानचित्र भी प्रदान कर दिया। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर परिसर का लेआउट व राम मंदिर का नक्शा/मानचित्र श्रीरामजन्मभूमि के ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा, सदस्य विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पीले वस्त्र में नक्शा लपेट कर रखा गया था जिसे ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सौंपा गया है। राम मंदिर निर्माण में विकास प्राधिकरण की तरफ से नक्शा पास कर दिया गया है अब जब भी चाहें तो ट्रस्ट निर्माण शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे हस्ताक्षर से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का नक्शा जारी हुआ है। मैं बहुत अपने को बहुत भाग्यशाली समझता हूं।
श्री शुक्ल ने बताया कि मानचित्र संख्या 165/220 के संदर्भ में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 76वीं बोर्ड बैठक में 2 सितंबर को 2020 राम मंदिर का मानचित्र स्वीकृत कर दिया था, जिसमें विकास शुल्क एक करोड़ 79 लाख 45 हजार 477 रुपया, विकास अनुज्ञा शुल्क एक लाख 50 हजार, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 84 हजार 400, पर्यावरण शुल्क 29 लाख 73 हजार 307 रुपये को मिला कर दो करोड़ 11 लाख 33,184 रुपये ट्रस्ट को जमा करना था जो 2 सितंबर को ही जमा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त शनिवार को मानचित्र जमा करने के शुल्क 65 हजार रुपये 28 अगस्त को ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विकास प्राधिकरण कोष में जमा कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त लेबर सेस रुपया 15,00363000 उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नाम डीडी भी किया गया था।
27
previous post