अयोध्या। जेष्ठ माह के अन्तिम शनिवार को हनुमंत लला और शनिदेव का पूजन-अर्चन श्री मरी माता मन्दिर नाका रामनगर तिराहा पर पुजारी चंचल दास द्वारा किया गया। पूजन अर्चन के दौरान हनुमंतलला और शनि महाराज के विग्रह की जहां आरती की गयी वहीं मन्दिर को फूलों से सजाया गया।
पूजन-अर्चन के बाद प्रसाद का वितरण कढ़ी चावल व छोला चावल के रूप में किया गया। इस अवसर पर भाजपा के अभय सिंह, मनोज जायसवाल, सुप्रीत कपूर, रामजी पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, डाॅ. सुधरी, धन्नू महाराज, अवधेश तिवारी, सूर्य कुमार तिवारी, रोहिताशु चन्द्र राजू, इरसाद, रामजी शर्मा, पप्पू मास्टर, सन्नी, राकेश, आकाश, विकास, अमित, अजय, विक्की, रवि मोहन संगतानी आदि सेवादार उपस्थित रहे। अन्त में बजरंगबली व शनि महाराज से वर्षा होने के लिए प्रार्थना किया गया।
जेष्ठ माह के अन्तिम शनिवार को हुआ भण्डारा
70
previous post