अयोध्या। परिवार की डांट से नाराज एक युवक ने मंगलवार की सुबह पुरानी सरयू पुल से सरयू में छलांग लगा दी। वह जिले के ही मवई थाना क्षेत्र से डीसीएम पर सवार होकर यहां आया था। मौके पर मौजूद जल पुलिसकर्मियों ने नदी में कूदे युवक को डूबने से बचा लिया। बताया गया कि एक युवक डीसीएम से अयोध्या कोतवाली के नया घाट क्षेत्र में उतरा और पैदल ही पुराने सरयू पुल पर पहुंचा। अचानक सुबह लगभग नौ बजे युवक ने पुराने सरयू पुल के तीसरे-चौथे पिलर के बीच से नदी में छलांग लगा दी। सुबह के स्नान के लिए घाट पर मौजूद लोगों ने हल्ला गुहार किया तो ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस सक्रिय हो गई।जल पुलिस टीम के आरक्षी मुन्ना लाल व सुधीर सिंह तथा पीएसी बाढ़ राहत दल लखनऊ के मुख्य आरक्षी रामानंद व शकील अहमद और स्थानीय नाविक विक्रम व कमलेश ने युवक को सरयू नदी में डूबने से बचा लिया। बाहर निकाले गए युवक ने अपना नाम पता रामसिंह उम्र 22 वर्ष थाना मवई बताया। कहा कि परिवार की डांट से क्षुब्ध होकर अपनी जान देने के लिए नदी में कूदा था। चौकी प्रभारी नयाघाट धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि युवक के परिजनों को बुलाकर सुपुर्दगी में दिया गया है।
13
previous post