रूदौली-अयोध्या। बडे पैमाने पर अवैध शराब बनने की सूचना पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रूदौली कोतवाली क्षेत्र के तीन जगहों पर ताबड़तोड़ छापा मारा। टीम को देख गांवो में भगदड़ मच गई । इस दौरान आबकारी टीम ने 25 लीटर कच्ची शराब और ढाई कुंतल महुआ लहन व शराब बनाने के उपकरण एंव कई भठ्ठिया बरामद किया। लहन को नष्ट करा दिया गया है।
आबकारी टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कच्ची शराब का कारोबार रूदौली के कई गांवो हो रहा है। कार्रवाई के लिए आबकारी अधिकारी ने निरीक्षकों की संयुक्त टीम गठित की। शुक्रवार को रूदौली निरीक्षक संजय पांडेय के नेतृत्व में निरीक्षक सुनील कुमार, आलोक कुमार,जय प्रकाश सिंह व प्रवर्तन निरीक्षक राज किशोर सिंह आदि ने रूदौली के ऐहार गांव, सधार पुर व मिर्जापुर गांव में दबिश दी। टीम को छापे के दौरान 25 लीटर कच्ची शराब मिली। टीम को देखते ही गांवों में भगदड़ मच गई। शराब बनाने वाले महिला और पुरुष भाग खड़े हुए। घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान ढाई कुंतल महुआ लहन बरामद हुआ। मौके से दो लोग शराब बनाते हुए पकड़े गए। सभी का चालान कर दिया गया।आबकारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि इन गांव कार्यवाही के साथ साथ कच्ची शराब के विरुद्ध जनजागरुक्ता अभियान भी चलाया गया।
छापेमारी कर आबकारी टीम ने बरामद की 25 लीटर शराब
17
previous post