अयोध्या। रामनगरी के प्रसिद्ध पीठों में शुमार कनक भवन व हनुमानगढ़ी मंदिर में भव्य फूल बगंले की झांकी का आयोजन 3 जून सोमवार को किया गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतरीन फूल बगंला की झांकी होगी जिसमें वृन्दावन, कलकत्ता आदि शहरों से फूलों का उपयोग किया जायेगा। जिसमें आरकेटक,गेंदा नीबू कलर, गेंदा, औरेंज कलर, ग्लाइट, मुंगेरा,राजबेल,रंजनीगंधा, टाटा गुलाब सहित बेहतरीन फूलों का प्रयोग किया जायेगा। यह कार्यक्रम जगद्गुरू पीपाद्धाराचार्य श्रीमहंत बलराम देवाचार्य महाराज रमनरेती वृंदावन कर रहे हैं। जो लगातार कई वर्षो से अयोध्या आकर भगवान की सेवा फूल बगंला झांकी के माध्यम से करते है। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।
कनक भवन व हनुमानगढ़ी में सजेगी भव्य फूल बगंला झांकी
61