कटियार के कृत्य पर भड़की हिन्दू महासभा
अयोध्या-फैजाबाद। भा0ज0पा0 नेता विनय कटियार द्वारा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की घटना पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे महापाप बताते हुए कारसेवकों के बलिदान का अपमान कहा है राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा है कि निरीह व निर्दोष कारसेवको पर गोली चलवा कर हत्या करने वाले हत्यारे मुलयाम के पैर छूकर कटियार ने आपना दोगला चरित्र उजागर कर किया। कटियार के इस महापाप का भरपूर जवाब राम भक्त आगमी चुनाव में भाजपा को घूल चटाने का कार्य राम भक्त करेंगें। श्रीपाण्डेय ने यह भी कहा है कि रावण रूपी मुलायम के पैर छुकर उसके कुकृत्यों पर जहाॅ कटियार ने पूरी तरह मोहर लगा दी है वहीं दूसरी ओर कारसेवकों के बलिदान को मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है। न राम भक्त और न ही राष्ट्रभक्त कटियार के इस कृत्य को माफ करेंगें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.