रुदौली। कोतवाली अंतर्गत कोटर गाँव में आवारा सांड ने हमला कर एक बुजुर्ग को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।
कोटरा गाँव निवासी नन्कू अपने मकान के सामने मैदान में बैठे हुए थे तभी आवारा सांड ने आकर हमला कर दिया। कमजोर होने कारण भाग भी नहीं सके। चीख सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। और गंभीर अवस्था में सीएचसी लाये। जहाँ चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया। इससे पहले इसी गाँव के तुफैल अहमद व पड़ोस गाँव हसनामऊ के नवल पासी आदि को आवारा सांड हमला कर घायल कर चुका है।
आवारा सांड के हमले में वृद्व घायल
23
previous post